तुम्हारी पसंद

तुम्हारे प्रदेश में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं? तुम्हें कौन सा त्योहार सबसे अच्छा लगता है?


मैं दिल्ली का ही रहने वाला हूँ। यहां देश के विभिन्न राज्यों से आकर लोग बसते हैं। इस वजह से यहां लगभग सभी त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। खासतौर पर होली, दीवाली, लोहड़ी, पोंगल, क्रिसमस, ईद, दशहरा इत्यादि त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। हालांकि मुझे दीवाली का त्योहार सबसे ज्यादा पसंद है। दीवाली को दीपावली भी कहा जाता है। दीवाली के आने से पहले ही लोग अपने घरों में की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। इस दिन रात को लोग दीप जलाकार मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की अराधना करते हैं। साथ ही एक-दूसरे के घर मिठाइयां भेजते हैं। वहीं, बच्चे नए कपड़े पहनकर पटाखों के साथ दीवाली के त्योहार का लुत्फ उठाते हैं।


1